-->
  • VakeelRKC का सामान्य परिचय



    वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमान राजकुमार जी मुजफ्फरनगर जिला न्यायलय के वरिष्ठ वकील है और भारतीय विवाह पद्धतिसामाजिक मूल्य और सामाजिकआर्थिकराजनीतिक समानता के लिए कार्य करने वाले एक जागरूक भारतीय नागरिक हैं | 


    उनका राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश में 9 सितंबर 2000 को रजिस्ट्रेशन हुआ था तथा पिछले 19 वर्षों से श्रीमान राजकुमार जी भारत के विभिन्न न्यायालयों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा उनकी विशेषज्ञता विवाह पंजीकरण, कोर्ट मैरिज का विधिक पंजीकरण, ट्रस्ट पंजीकरण, एनजीओ पंजीकरण, पॉलीटिकल पार्टी पंजीकरण के साथ साथ सामान्य प्रमाण पत्र जैसेकि आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूलनिवास, स्कॉलरशिप, किसानो के हित के लिए विभिन्न प्रमाण पत्रों का बनाना एवं बहुत सारे क्रिमिनल कैसेज जैसे हत्या, लूट, बलात्कार के साथ साथ तलाक आदि में भी विशेषज्ञता हासिल की है | 

    वे पिछले 19 वर्षों से लगातार विभिन्न न्यायालयों में सेवाएं दे रहे हैं और अब तक 1000 से भी ज्यादा विवाहित जोड़ों का भारतीय संविधान के अनुकूल अपना जीवन साथी चुनने के अधिकार के तहत विवाह पंजीकृत करा चुके हैं |

    वकील राजकुमार ( Vakeel -RKC)
    विधिक विवाह विशेषज्ञ (Legal Marriage Specialist)
    Mobile and Whatsapp No:- 9897-8587-54

  • You might also like

    No comments:

......................Share our Heart ❤ - मन की बात......................

Search This Blog