-
हाई कोर्ट द्वारा भी मैरिज रजिस्ट्रेशन (विवाह पंजीकरण) कराया जाता है| जब विवाह में विभिन्न पक्षों के द्वारा विवाह में आपत्ति प्रस्तुत की जाए या कोई विधि सम्बंधित समस्या हो जाये या अन्य कोई समस्या हो, तब रजिस्ट्रेशन में स्थानीय स्तर पर रजिस्ट्रेशन करने में समस्या आती है| इसके लिए फिर उच्च न्यायलय की विशेष अनुमति और आदेश की आवश्यकता पड़ती है, आपके विवाह के रजिस्ट्रेशन के लिए VakeelRKC की टीम आपके विवाह को हर परिस्थिति में पंजीकृत कराने और विवाह पंजीकरण दस्तावेज आपको उपलब्ध कराने के लिए पूर्णरुप से समर्पित है और इसके लिए हम उच्च न्यालय तक के मार्ग आपकी सहायता के लिए खुले रखते हैं|इसमे विशेष रूप से वे युगल जिनके विवाह में संभावित बड़ा विघ्न है सीधे HC से अपना रजिस्ट्रेशन VakeelRKC के माध्यम से करा सकते है|इसमें कभी-कभी सामान्य स्तर कुछ समस्याए पैदा हो जाती है लेकिन हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं किसी भी स्थिति में हम आपके विवाह को माननीय न्यायलय की देखरेख में सुनिश्चित कराएँगे| यह किसी को अपने विवाह में इस तरह की कोई समस्या महसूस हो रही है या भविष्य में लगती है कि होंगी पहले ही VakeelRKC की टीम को अवश्य सूचित करें जिससे कि समय रहते हम विभिन्न कानूनी प्रावधानों का प्रयोग कर सके एवं निर्विघ्नं आपके विवाह को पंजीकृत कराये और कम से कम समय में आप तक दस्तावेज पहुंचाना सुनिश्चित करें|हमसे संपर्क करने के लिए निम्न फॉर्म भरें| और अपनी समस्या से अवगत कराये|हाई कोर्ट मैरिज रजिस्ट्रेशनVakeelRKC 12:52 AM
VakeelRKC
वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमान राजकुमार जी मुजफ्फरनगर जिला न्यायलय के वरिष्ठ वकील है और भारतीय विवाह पद्धति,सामाजिक मूल्य और सामाजिक समानता पर कार्य करने वाले विधिक विशेषज्ञ है, आपका राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश में 9 सितंबर 2000 को रजिस्ट्रेशन हुआ था तथा पिछले 19 वर्षों से श्रीमान राजकुमार जी भारत के विभिन्न न्यायालयों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा उनकी विशेषज्ञता विवाह पंजीकरण, कोर्ट मैरिज का विधिक पंजीकरण, ट्रस्ट पंजीकरण, एनजीओ पंजीकरण, पॉलीटिकल पार्टी पंजीकरण आदि तथा बहुत सारे क्रिमिनल कैसेज जैसे हत्या, लूट, बलात्कार के साथ साथ तलाक आदि में है |
You might also like
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments:
Post a Comment