-->
  • चेक बाउंस क्या है, इसमे न्याय कैसे प्राप्त करे और सजा के क्या प्रावधान है- VakeelRKC


    वर्तमान में वित्तीय धोखाधड़ी जैसी चेक बाउंस होना एक बडी समस्या के रूप में उभर कर सामने आया है| चेक बाउंस होने में दोनों ही पक्षों को न केवल वित्तीय हानि होती है बल्कि भारतीय बैंकिंग प्रणाली एवं गैर-नोट( मुद्रा रहित) वित्तीय-प्रणाली पर भी ऊँगली उठती है और समाज का इन प्रणालियों से विश्वास उठता और व्यापर कठिन और भ्रष्टाचारयुक्त होता है| अतः चैक बाउंस के लिए भारतीय विधिक कानूनों को बहुत शक्तिशाली, सरल, मितव्ययी और समय समय में न्यायसंगत बनाया गया है|
    चेक बाउंस की केस में पार्टी को निश्चित भुगतान एवं अपराधी को सजा का प्रावधान किया गया है| चेक बाउंस के केश में आप VakeelRKC की टीम सेसंपर्क कर सकते हैं| आपको सीघ्र और निश्चित समय में न्याय दिलाया जायेगा|

  • You might also like

    No comments:

......................Share our Heart ❤ - मन की बात......................

Search This Blog