-->
  • राजनैतिक दल का पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) कैसे कराये: कैसे बनाये BJP, INC, SP, BSP जैसी अपनी खुद की पार्टी- VakeelRKC

    यदि आप भी चाहते हैं भारतीय जनता पार्टी(BJP), कांग्रेस (INC) समाजवादी पार्टी (SP), बहुजन समाज पार्टी (BSP) या अन्य दलों के समान आपका भी एक पंजीकृत दल हो; एक चुनाव चिन्हों और अपनी नीतियों एवं विचारधारा का पूरे देश में प्रचार प्रसार करना चाहते हैं और इसी के साथ उसके आधार पर अपने सदस्यों को लेकर चुनाव में प्रतिभाग करना चाहते हैं तो आप भी अपने दल को रजिस्टर करा सकते हैं| यह बहुत आसान एवं समयभोगी विधिक प्रक्रिया है| तो आज ही अपने दल को रजिस्टर्ड कराएं|

    भारतीय संविधान के प्रावधानों के अंतर्गत लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 29 के के अधीन राजनीतिक दलों का पंजीकरण इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) द्वारा किया जाता हैजो कोई दल भारतीय चुनाव आयोग से अपने दल को पंजीकृत करना चाहता है| अपने दल का गठन कर, 30 दिन की अवधि के भीतर या यथासीघ्र अपने दल के विषय में सभी जानकारियां, संविधान, पदाधिकारियों की जानकारी, उनका कार्य और उत्तरदायित्व आदि निश्चित प्रारूप में भरकर चुनाव आयोग को समेट कर दे| उसके बाद ही आपका दल पंजीकृत हो सकता है, VakeelRKC इसमें आपकी पूरी मदद करेगायदि आपको अन्य कोई जानकारी चाहिए, तो आप इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर भी जाकर देख सकते हैं|
    किसी भी संगठन को राजनीतिक दल के रूप में भारतीय चुनाव आयोग से अप्रूवल दिलाने में VakeelRKC आपको पूरी विधि एवं अन्य प्रकार की सलाह एवं सहायता देगा, जिससे कि आप कम से कम समय में बिना किसी समस्या के अपने राजनीतिक संगठन को इलेक्शन कमिशन से अप्रूव दिला सके| पूर्व में भी VakeelRKC बहुत से संगठनों को राजनीतिक रुप में मान्यता दिला चुका है इसके लिए कुछ सामान्य रिक्वायरमेंट हैं, जो आपको पूरी करनी होगी|
    आपको अपने राजनीतिक दल का भारतीय चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार- 
    1. एक संविधान बनाना होगा जिसके विषय में हम आपको गाइड करेंगे| 
    2. संविधान में रूल एंड रेगुलेशन होंगे, पदाधिकारियों के नाम और पद होंगे, उनकी जॉब एंड रिस्पांसिबिलिटीज होगी| 
    3. कम से कम 100 लोग प्राथमिक सदस्य होंगे जो किसी अन्य दल से न जुड़े हो इन व्यक्तियों के नाम और शपथपत्र शुरू में चुनाव आयोग में जमा करने होंगे| 
    4. राजनीतिक दल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव, महासचिव या जो भी आप उनको नाम देना चाहते हैं कि नाम और एड्रेस ओपन होंगे| जब आप यह सभी दस्तावेज एक आधिकारिक सम्मेलन में अपने सदस्यों को बुलाकर और उनसे सहमती लेकर, चुनाव आयोग को पेश करने होंगे| 
    5. उसके बाद आपको प्रारंभिक अप्रूवल इस शर्त के साथ मिलेगा कि आप किन्हीं दो राष्ट्रीय स्तर के हिंदी और किन्हीं दो राष्ट्रीय स्तर के अंग्रेजी तथा इसी प्रकार क्षेत्रीय न्यूज़ पेपर में भी अपने राजनीतिक दल का एक प्रचार देंगे, इसकी रिपोर्ट आने के महीने के अंदर (यदि किसी व्यक्ति, दल को कोई आपत्ति न हो) आपका राजनीतिक दल रजिस्टर्ड हो जाएगा और आप अपने बैंक खाते, चंदा लेने आदि के लिए  पात्र होंगे| समाचार पत्र में प्रकाशन का खर्चा 70 हजार से 1.25 लाख हो सकता है|
    6. सभी प्रमाण-पत्रों और संविधान जमा करने की फीस जो चुनाव आयोग को डिमांड ड्राफ्ट के रूप में होगी,10,000 रुपे है|
    7. इसके पश्चात यदि आप एक पंजीकृत दल से चुनाव लड़ सकते है और यदि आप चुनाव चिह्न लेना चाहते है, लेकिन इसके लिए आपको इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया को यह शपथ पत्र देना होगा कि हमारे न्यूनतम निश्चित सदस्य चुनाव लड़ेंगे, तब एक निश्चित प्रारूप के तहत लिस्ट में से आप अपना चुनाव चिन्ह छांट सकते हैं या अपना स्वयं का एक चुनाव चिन्ह प्रस्तुत कर सकते हैं लेकिन शर्त यह होगी कि वह चुनाव चिन्ह किसी अन्य दल का न हो|
    8. अन्य किसी भी प्रकार की सलाह और सहायता हेतु आप वकील-RKC के कार्यालय में संपर्क कर सकते है, हम आपके किये विशेषज्ञ टीम से माटिंग तय करेंगे, जो आपको पूरी प्रक्रिया, लगने वाले कुल समय, दस्तावेजो के विषय में जानकारी और प्रक्रिया के विषय में आपकी जिज्ञासा और जानकारी संबधित सभी पक्षों को संतुष्ट करेंगे| आप डो बार मीटिंग, कॉल या विडियो लाइव chat कर सकते है| इसकी फीस उनके द्वारा 5,000 रुपे 2 मीटिंग तक होगी| यदि आप संतुष्ट है और दल का पंजीकरण करना चाहते है तो हम आपके-
        क. दस्तावेजो को बनाने में मदद करेंगे
        ख. संविधान बनाने में आपकी मदद करेंगे
        ग. चुनाव आयोग में दस्तावेज जमा करवाएंगे और फॉलो-उप करेंगे
        घ. चुनाव आयोग द्वारा की जाने वाली मीटिंग की तैयारी, उनके सवालो का जवाब तैयार करना और
        ण. पंजीकरण तक की सभी प्रक्रिया में सहायता और 
        च. किसी भी विवाद की स्थिति में आपकी प्रक्रिया का उच्च स्तर पर प्रतिनिधित्व करना, आपका पक्ष रखना अर्थात किसी भी स्थिति में आपको पंजीकरण दिलवाला हमारा कार्य है|
        झ. इस पूरी प्रक्रिया हेतु हमारी दो या तीन सदस्यीय समिति आपके सभी कार्य में अंत तक आपके साथ रहेगी, और दोनों पक्षों की सेवा शर्तो का निर्धारण मीटिंग के बाद निर्धारित होगा|
    इन सभी के साथ आप अपना राजनीतिक दल रजिस्टर करा सकते हैं इसके विषय में न्यूनतम विधिक फीस पर VakeelRKC आपकी पूरी सहायता करेगा एवं कम से कम समय में बिना किसी समस्या के आपके राजनीतिक दल को रजिस्टर्ड करा दिया जाएगा| इस सभी प्रक्रिया में कम से कम महीने और अधिक से अधिक महीने का समय लग सकता है तो जब भी आपको अपना राजनीतिक दल बनाना हो, अपनी विचारधारा का राजनीतिक रूप से प्रचार प्रसार करना हो, तब एक अधिकारिक अधिवेशन बुलाकर और 100 सदस्यों की नोटरी पर आपके सहयोग का शपथपत्र चुनाव आयोग को प्रस्तुत करके एवं कुछ अन्य विधिक एवं प्रबंधक ने कार्यों के साथ अपने दल को रजिस्टर्ड करा सकते हैं|
    यदि आप अभी केवल समूह निर्माण, क्षमता निर्माण और गैर राजनीतिक रूप से अपनी विचारधारा को अग्र-पारेषित (बढ़ाना) चाहते है तो आज से ही गैर-राजनीतिक रूप से अपना समूह भी बना सकते है और उचित समय पर इसको राजनीतिक रूप दे सकते है| अधिक जानने हेतु क्लिक करे--- Click Here 
    जानिये हमारे विषय में और अधिक.... Click Here 
    कोई NGO कैसे बनाये:- Click Here
    हमारा फोन नंबर 📞 :- 9897 8587 54
    हमारा व्हाट्सएप नंबर 📲:- 9897-8587-54
    हमारा फेसबुक पेज  💻:- https://fb.com/vakeelRKC
    हमारा यूट्यूब चेंनल 📽 :- https://www.youtube.com/c/VakeelRKC
    नीचे दिए गए लिंक से आप हम तक कचहरी में पहुंच सकते हैं 🌏Click Here 
  • You might also like

    No comments:

......................Share our Heart ❤ - मन की बात......................

Search This Blog