-
अंतरजातीय विवाह की स्थिति में क्या करे?- VakeelRKC
12:55 AM 0
कई बार देखा गया है कि जब दोनो पक्ष समान तथाकथित जातियों से न आ रहे हो तो उनके विवाह को व्यक्तिगत और पारिवारिक सहयोग मिलना बहुत कठिन हो जाता है, ऐसी स्थिति में VakeelRKC की टीम आपकी वैधानिक वैवाहिक स्थिति को सुनिश्चित कराती हैं और भारतीय कानूनों के प्रावधानों के अनुसार आपके विवाह को पंजीकृत कराने के लिए वचनबद्ध है| अंतरजातीय विवाह में अधिकतर पारिवारिक स्तर पर स्वीकृति मिलना कठिन होता है तब ऐसे युगलो के लिए पंजीकृत विवाह अर्थात कोर्ट-मैरिज ही एकमात्र ऐसा रास्ता बचता है| ऐसी स्थति में VakeelRKC की टीम आपकी पूरी सहायता करने के लिए सदैव तत्पर है|हमसे संपर्क करने/ या विवाह रजिस्ट्रेशन/ या किसी भी विधिक सहायता के लिए निम्न फॉर्म भारियें-Click Hereअंतरजातीय विवाह की स्थिति में क्या करे?- VakeelRKCVakeelRKC 12:55 AM
VakeelRKC
वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमान राजकुमार जी मुजफ्फरनगर जिला न्यायलय के वरिष्ठ वकील है और भारतीय विवाह पद्धति,सामाजिक मूल्य और सामाजिक समानता पर कार्य करने वाले विधिक विशेषज्ञ है, आपका राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश में 9 सितंबर 2000 को रजिस्ट्रेशन हुआ था तथा पिछले 19 वर्षों से श्रीमान राजकुमार जी भारत के विभिन्न न्यायालयों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा उनकी विशेषज्ञता विवाह पंजीकरण, कोर्ट मैरिज का विधिक पंजीकरण, ट्रस्ट पंजीकरण, एनजीओ पंजीकरण, पॉलीटिकल पार्टी पंजीकरण आदि तथा बहुत सारे क्रिमिनल कैसेज जैसे हत्या, लूट, बलात्कार के साथ साथ तलाक आदि में है |
You might also like
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments:
Post a Comment