-->
  • NRI विवाह या विदेशी नागरिक से विवाह कैसे करे?


    भारतीय सविधान एवं विधिक प्रावधानों के अनुसार कोई भी भारतीय नागरिक किसी भी विदेशी व्यक्ति से अपने विवाह को पंजीकृत करा सकता है, इसके लिए भारतीय कानूनों में व्यापक प्रावधान है| NRI वे व्यक्ति होते हैं जो भारतीय मूल के नागरिक हैं लेकिन विदेश में रह रहे हैं उनके लिए किसी विशेष कानून की आवश्यकता नहीं है, उनका विवाह केवल भारतीय विशेष विवाह अधिनियम के तहत उनके विवाह को पंजीकृत किया जा सकता है|
    लेकिन विदेशी नागरिकता प्राप्त व्यक्ति के लिए विवाह को पंजीकरण कराने के लिए न्यायलय की विशेष अनुमति की आवश्यकता पड़ती है यदि ऐसी कोई स्थिति बन रही है तो आप VakeelRKC की टीम को पूर्ण में सूचित करें, जिससे कि हम दस्तावेज प्रक्रिया को पूरी तरह सके एवं आपके विवाह को समय पर पंजीकृत करा सकें|
    हमसे संपर्क करने/ या विवाह रजिस्ट्रेशन/ या किसी भी विधिक सहायता के लिए निम्न फॉर्म भारियें-Click Here

  • You might also like

    No comments:

......................Share our Heart ❤ - मन की बात......................

Search This Blog