-->
  • क्या है आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, मूलनिवास, किसान प्रमाणपत्र, विकलांग प्रमाणपत्र आदि, कैसे बनवाएं- VakeelRKC


    VakeelRKC की टीम द्वारा विभिन्न प्रमाण-पत्रो जैसे आय-प्रमाणपत्र, जाति-प्रमाणपत्र, मूलनिवास प्रमाणपत्र, किसान प्रमाणपत्र जोकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2019 के तहत आवश्य है, अन्य दस्तावेजों जैसेकि किसान क्रेडिटकार्ड या विभिन्न प्रकार के बैंक लोन जिनमें किसान बैंक लोन, एजुकेशन लोन आदि विभिन्न प्रकार के अन्य लोन और अन्य किसी प्रकार की सहायता जिसमें विधिक सहायता की आवश्यकता हो VakeelRKC की टीम द्वारा पूरा किया जाता है, ये सभी दस्तावेज आपको कम से कम समय में उपलब्ध कराना  सुनिश्चित किया जाता है| 
    ये सुविधाएं विभिन्न योजनाओं के लिए आवश्यक हैं, यदि आपकी मिनिमम समय में आवश्यक प्रमाण पत्र चाहिए तो हमारी टीम द्वारा ये उपलब्ध करा दिए जाएंगे| आय-प्रमाणपत्र मुख्य रूप से आपके परिवार की या अभिभावको की पारिवारिक आय से संबंधित है,जिनको बहुत बार बनवाने में कई समस्याये आती है, विभिन्न सरकारी योजना में जैसे आर्थिक रुप से पिछड़े वर्ग को शिक्षा और योजगार में रिजर्वेशन (आरक्षण), छात्रवृत्ति आदि में यह आवश्यक होता है|
    जाति-प्रमाण पत्र विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं जैसे स्कूल में एडमिशन, छात्रवृत्ति, सरकारी नौकरियां आदि में आवश्यकता होती है, यह मुख्यतया अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए बनता है|
    मूल-निवास प्रमाणपत्र की आवश्यकता विभिन्न अन्य दस्तावेजो को बनवाने के लिए नौकरी और एडमिशन के समय पड़ती है, अधिकतर यह दस्तावेज बहुत कम समय में चाहिये होता है, और इसी स्थिति में आपकी सहायता के लिए VakeelRKC की टीम सदैव तत्पर है|
    अन्य प्रमाणपत्र जैसे विकलांगता प्रमाणपत्र, रेलवे विकलांग ID, UDID कार्ड आदि के लिए भी आप संपर्क कर सकते है|
    वर्तमान ने सरकार की महत्वकांक्षी योजना इसमें किसानों को हर वर्ष 6 हजार रुपए वित्तीय सहायता का प्रावधान है, के लिए VakeelRKC की टीम द्वारा भरे जा रहे हैं| किसान क्रेडिट कार्ड या अन्य किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आप भी VakeelRKC की टीम के पास पधार सकते हैं| किसी भी नयी योजना की सबसे पहले जानकारी और लाभ के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है|


  • You might also like

    No comments:

......................Share our Heart ❤ - मन की बात......................

Search This Blog