-
Home / Certificate / क्या है आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, मूलनिवास, किसान प्रमाणपत्र, विकलांग प्रमाणपत्र आदि, कैसे बनवाएं- VakeelRKC
क्या है आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, मूलनिवास, किसान प्रमाणपत्र, विकलांग प्रमाणपत्र आदि, कैसे बनवाएं- VakeelRKC
9:28 AM 0
VakeelRKC की टीम द्वारा विभिन्न प्रमाण-पत्रो जैसे आय-प्रमाणपत्र, जाति-प्रमाणपत्र, मूलनिवास प्रमाणपत्र, किसान प्रमाणपत्र जोकि “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2019” के तहत आवश्य है, अन्य दस्तावेजों जैसेकि किसान क्रेडिटकार्ड या विभिन्न प्रकार के बैंक लोन जिनमें किसान बैंक लोन, एजुकेशन लोन आदि विभिन्न प्रकार के अन्य लोन और अन्य किसी प्रकार की सहायता जिसमें विधिक सहायता की आवश्यकता हो VakeelRKC की टीम द्वारा पूरा किया जाता है, ये सभी दस्तावेज आपको कम से कम समय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाता है|
ये सुविधाएं विभिन्न योजनाओं के लिए आवश्यक हैं, यदि आपकी मिनिमम समय में आवश्यक प्रमाण पत्र चाहिए तो हमारी टीम द्वारा ये उपलब्ध करा दिए जाएंगे| आय-प्रमाणपत्र मुख्य रूप से आपके परिवार की या अभिभावको की पारिवारिक आय से संबंधित है,जिनको बहुत बार बनवाने में कई समस्याये आती है, विभिन्न सरकारी योजना में जैसे आर्थिक रुप से पिछड़े वर्ग को शिक्षा और योजगार में रिजर्वेशन (आरक्षण), छात्रवृत्ति आदि में यह आवश्यक होता है|जाति-प्रमाण पत्र विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं जैसे स्कूल में एडमिशन, छात्रवृत्ति, सरकारी नौकरियां आदि में आवश्यकता होती है, यह मुख्यतया अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए बनता है|मूल-निवास प्रमाणपत्र की आवश्यकता विभिन्न अन्य दस्तावेजो को बनवाने के लिए नौकरी और एडमिशन के समय पड़ती है, अधिकतर यह दस्तावेज बहुत कम समय में चाहिये होता है, और इसी स्थिति में आपकी सहायता के लिए VakeelRKC की टीम सदैव तत्पर है|अन्य प्रमाणपत्र जैसे विकलांगता प्रमाणपत्र, रेलवे विकलांग ID, UDID कार्ड आदि के लिए भी आप संपर्क कर सकते है|वर्तमान ने सरकार की महत्वकांक्षी योजना इसमें किसानों को हर वर्ष 6 हजार रुपए वित्तीय सहायता का प्रावधान है, के लिए VakeelRKC की टीम द्वारा भरे जा रहे हैं| किसान क्रेडिट कार्ड या अन्य किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आप भी VakeelRKC की टीम के पास पधार सकते हैं| किसी भी नयी योजना की सबसे पहले जानकारी और लाभ के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है|
क्या है आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, मूलनिवास, किसान प्रमाणपत्र, विकलांग प्रमाणपत्र आदि, कैसे बनवाएं- VakeelRKCVakeelRKC 9:28 AM
VakeelRKC
वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमान राजकुमार जी मुजफ्फरनगर जिला न्यायलय के वरिष्ठ वकील है और भारतीय विवाह पद्धति,सामाजिक मूल्य और सामाजिक समानता पर कार्य करने वाले विधिक विशेषज्ञ है, आपका राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश में 9 सितंबर 2000 को रजिस्ट्रेशन हुआ था तथा पिछले 19 वर्षों से श्रीमान राजकुमार जी भारत के विभिन्न न्यायालयों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा उनकी विशेषज्ञता विवाह पंजीकरण, कोर्ट मैरिज का विधिक पंजीकरण, ट्रस्ट पंजीकरण, एनजीओ पंजीकरण, पॉलीटिकल पार्टी पंजीकरण आदि तथा बहुत सारे क्रिमिनल कैसेज जैसे हत्या, लूट, बलात्कार के साथ साथ तलाक आदि में है |
You might also like
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments:
Post a Comment